नवेगांव थाना क्षेत्र के गांव सोमालिया से जंगल डेयरी के बीच स्थित बेल नदी की पुलिया में शनिवार को एक युवक का शव मिला था मृतक के शरीर पर धारदार हथियार के घाव मिले थे फिंगर प्रिंट की मदद से मृतक की पहचान बिछुआ का माल पानी के ग्राम मुरार खेड़ी निवासी 35 वर्षीय दिलीप पिता शंकरलाल भर कड़ी के रूप में हुई है मृतक की शिनाख्त के बाद पुलिस मामले के संदेशों तक पहुंच गई है जमीनी विवाद में हत्या का संदेह जाहिर किया जा रहा है थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि दिलीप बड़े लंबे समय से नागपुर में रहकर काम करता था
वह घटनास्थल कैसे आया और किस ने उसकी हत्या कर शव बेल नदी की पुलिया में छिपाया था इसकी जानकारी जुटाई जा रही है कुछ संदिग्धों से पुलिस हत्या के संबंध में पूछताछ कर रही है पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर हत्या का राज खोला जाएगा।
*बाइट थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय*
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*