इंदौर से बनारस जा रही हंस ट्रेवल्स की यात्री बस देर रात कटनी जिले के रीठी समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जान माल की हानि नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस कंडक्टर सूरज ने बताया कि रात्रि लगभग 2:00 बजे यह दुर्घटना हुई। जानकारी अनुसार रीठी थाना क्षेत्र के भरतपुर और पटेहरा
तालाब के पास खेत में बस जा घुसी।बस क्रमांक एमपी 09 एफए 9962 मे लगभग 30 यात्री सवार थे। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं।कंडक्टर सूरज ने बताया कि कंपनी से संपर्क कर एक बस बुलवाई गई और उसमें यात्रियों को सवार कर बनारस भिजवाया गया है।
रीठी से अंशुमान बर्मन की रिपोर्ट