फतेहपुर खागा कस्बे में मकरसंक्रांति पर्व पर जगह जगह खिचड़ी भोज कैंप लगाकर लोगों को खिलाया समाजसेवी लोगों ने।
आप लोगों को बता दें कि खागा नगर के शुकदेव इंटर कालेज के पास मोहल्ले वालों ने मिलकर खिचड़ी और बूंदी वितरण किया। और भावना गेस्ट हाउस के सामने ब्यापारियों ने खिचड़ी रायता धनिया टमाटर की चटनी के साथ लोगों को खिलाया। और किशनपुर रोड पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा खिचड़ी आचार और चाय वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ शिव स्वरूप विश्वकर्मा, शोभा अग्रवाल जिला महिला अध्यक्ष, गोपाल जी जिला संगठन मंत्री, आशीष गुप्ता जिला संरक्षक,नरेश चंद्र सह मंत्री, नीरज अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष,
राजेश साहू नगर कार्याध्यक्ष, मोहित मौर्य नगर संयोजक, राजकमल मौर्य, गोरेलाल गुप्ता, अर्थव गुप्ता, अरविंद सोनी, मनोज केसरवानी सेवा भाव से कार्यक्रम में भाग लिया। खागा चौराहे पर मिश्रा गुट ब्यापार मंडल खागा की ओर से खिचड़ी,चाय, और छोटे बच्चों को गरम कपड़े वितरित किए गए। और खागा के अनुराग टेलीकॉम की ओर से खिचड़ी भोज कैंप लगाकर कराया गया।
आप देख रहे हैं एमपी न्यूज कास्ट उत्तर प्रदेश ब्यूरो संजय पटेल की कवरेज फतेहपुर से।