सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । एक पहल संस्था व कलचुरी सेना युवा मंडल द्वारा सक्रांति पर खिचड़ी प्रसाद वितरण की एक पहल संस्था के अध्यक्ष सत्या चौहान ने बताया कि विगत 4 वर्षों से मां नर्मदा जी के तट सेठानी घाट पर प्रत्येक अमावस्या एवं पूर्णिमा पर खिचड़ी प्रसादी वितरण की जा रही है। एवं संस्था के माध्यम से मिशन धर्मो रक्षति रक्षिता चलाया जा रहा है इसके तहत भी अन्य धार्मिक कार्यक्रम जैसे श्री राम नाम की पुस्तिका निशुल्क दी जा रही है। यह कार्यक्रम सेठानी घाट स्थित राम जानकी मंदिर से किया जा रहा है। कलचुरी सेना युवा मंडल के सहयोग से भी कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस समय अतुल चौकसे, विवेक चोकसे विनय यादव रितेश शर्मा प्रणव चौक से अतुल चौकसे अभिराज चौकसे पंडित लवलेश शर्मा पंडित गुड्डू तिवारी आदि सदस्य उपस्थित रहे।