सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा 14 जनवरी से 24 जनवरी तक आनंद उत्सव मनाया जा रहा है । इसके अंतर्गत रविवार ग्राम पंचायत मेहरागांव में पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं ग्राम पंचायत निमसाड़ियां में रस्सा खींच और बालक और बालिकाओं की बालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ग्राम निमसाड़ियां में ग्रामीण युवाओं के बीच कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। ब्लॉक नर्मदापुरम के 22 स्थानों पर ग्रामीण परंपरा खेलों का आयोजन आयोजित होगा। इसमें ग्रामीण खेलों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। निमसाड़ियां में सर्वप्रथम रस्साकशी खेल का आयोजन हुआ इसके पश्चात वॉलीबॉल खेल का आयोजन हुआ । जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ी एवं ग्रामीणजन हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रमों में भाग ले जो 28 जनवरी तक आयोजित हो रहे हैं। कार्यक्रम नर्मदापुरम के रायपुर, निमसाड़ियां, पांजरा कला ,पवारखेड़ा फार्म, कुलामडी ,रैसलपुर ,रोहना ,बाईखेड़ी, मेहरागांव ,तारारोड़ा, साकेत ,मेहरागांव ,भीलाखेड़ी, रढाल, परादेह, गुर्रा रामपुर , डोलरिया ,शैल ,मिसरोद, गुनोरा ,मोहारी ,खरखेड़ी, इत्यादि स्थानों पर आनंद उत्सव मनाया जाएगा। इसके चयनित खिलाड़ी ब्लॉक स्तरीय आनंद उत्सव में भाग लेंगे। कार्यक्रम में जिला पंचायत में सांसद प्रतिनिधि भगवती चौरे , सांसद प्रतिनिधि नीलेंद्र पटेल , मेहरा गांव के सरपंच जित्तू पटेल ,जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रहलाद आठनेर , मनोज चौरे ,सरपंच निमसाडिया बालेंद्र पटेल ,युवा मोर्चा के जिला मंत्री पंकज चौरे , जनपद पंचायत नर्मदापुरम के सीईओ हेमंत सूत्रकार, खेल विभाग से महेंद्र पचलानिया , संतोष झिजोरे एवं गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।