अनूपपुर 13 जनवरी 2023/ पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग द्वारा पिछडा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को जापान में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना 2022 अंतर्गत मध्यप्रदेष के पिछड़ा वर्ग के इच्छुक युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सहायक संचालक ने बताया है कि योजनांतर्गत चयनित युवाओं को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत जापान में नियोक्ता की मांग अनुसार विभिन्न ट्रेड्स में 3 से 5 वर्ष के लिए आकर्षक रोजगार हेतु जापान भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश निवासी 18 से 30 वर्ष आयु के 200 युवाओं का मैन्यूफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन, हॉस्पिटेलिटी (केयर वर्कर) और एग्रीकल्चर ट्रेड में चयन का लक्ष्य रखा गया है। आवेदन करने हेतु न्यूनतम हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण और संबंधित विषय में आईटीआई/डिप्लोमा/एनएसक्यूएफ लेवल-4 उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदन 31 जनवरी 2023 तक जमा किए जा सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया और विस्तृत जानकारी के लिए कलेक्ट्रेट अनूपपुर स्थित कार्यालय सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण विभाग में संपर्क किया जा सकता है।