सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 13 जनवरी को मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के निवास पर अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन में माँ नर्मदा की पावन नगरी नर्मदापुरम से भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सीमा कैथवास , पूर्व अजामो जिला अध्यक्ष एवं अजामो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल आर्य , हेमंत भन्नरवार , जिलाध्यक्ष राजू बकोरिया, जिले के जनप्रतिनिधि एवं मोर्चा पदाधिकारीगण के साथ पहुंचे। इस दौरान पिपरिया विधानसभा के विधायक ठाकुरदास नागवंशी एवं जिले के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं मंडल की टीम मुख्यमंत्री निवास पहुंची। सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के बाईस हजार आठ सौ पंचायतों एवं तीन सौ विकासखण्ड सहित सभी जिलों में संत रविदास जी की जयंती को धूमधाम से मनाने का आव्हान किया। ज्ञात हो कि 5 फरवरी को संत रविदास जयंती आने वाली है जिसे पूरी अनुसूचित जाति बड़े धूमधाम से मनाती है। मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू सिकंदर बकोरिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से रविदास जयंती एवं अनुसूचित जाति के लोगों के बारे में कई मुद्दों पर चर्चा की एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविदास जयंती को भव्य रूप में एवं बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती को एक कुंभ के रूप में मनाने का निर्णय लिया साथ ही समस्त अनुसूचित जाति के महापुरुषों की जयंती भी धूमधाम से मनाने की चर्चा की। इस दौरान प्रदेश कार्य समिति सदस्य, जिले के पदाधिकारीगड़, मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।