कटनी।भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी द्वारा मप्र राज्य आजीविका मिशन के सहयोग से विकासखंड विजयराघवगढ़ के ग्राम पंचायत कुंदरेही में प्रोजेक्ट उन्नति एवं स्वसहायता समूहों की महिलाओं को सब्जी उत्पादन तथा नर्सरी प्रबंधन का दस दिवसीय प्रशिक्षण संस्था के संस्था के संचालक मनोहर लाल अहिरवार के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक सुनील रजक के सहयोग से प्रशिक्षक रामसुख दुबे द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।सब्जी उत्पादन के लिए कल लागत तकनीकी के अंतर्गत ग्राम में उपलब्ध संसाधनों से जैविक खाद एवं कीटनाशकों को बनाने। गौ मूत्र से बीजोपचार कीट नाशक शीघ्र खाद पौध पोषक तथा पांच पत्ती काढ़ा नीमास्त्र ब्रम्हास्त्र एवं आग्नेयास्त्र को बनाने तथा फसलों में उपयोग की तकनीकी जानकारी दी गई।काटने वाले रस चूषक एवं फल छेदक कीड़ों से फसलों को होने वाले नुकसान के विषय में बतलाया गया।