कटनी (14 जनवरी) – कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन में डाइट कटनी द्वारा जिले के ढीमरखेड़ा और रीठी विकासखंड के प्रत्येक जन शिक्षा केन्द्र के तीन तीन रिसोर्स पर्सन को पुस्तकालय संचालन हेतु प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में टाटा ट्रस्ट पराग के फैकल्टी मेंबर अनिल सिंह शामिल हुए। अनिल सिंह द्वारा प्रतिभागियो के साथ पुस्तकालय के विविध पहलुओं पर बातचीत की गई। साथ ही एक कहानी को पढ़कर उस पर चर्चा भी की गई। चर्चा से लगा कि कहानी सुनने सुनाने,पढ़ने से बच्चों को कुछ सीखें ही नहीं मिलती बल्कि यह जीवन के अन्य पहलुओं,छुपे हुए सवालों और कई मुद्दों पर नए सिरे से चिंतन के आयामों को भी खोलती हैं। जिला स्तरीय रिसोर्स पर्सन लखन डेहरिया,मनीष सोनी,शालिनी तिवारी,अनीता यादव,बसंती साहू द्वारा पुस्तकालय में गीत और कहानियों पर चर्चा की गई,साथ ही पुस्तकालय में की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों जैसे बुक टाक,रीड अलाउड, खजाने की खोज,लेन देन कॉर्ड,प्रश्न निर्माण,पुस्तकालय डिस्प्ले,साझा पठन,स्वतंत्र पठन एवं आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत संवाद किया गया। डी आर जी समूह द्वारा कहानी को रोल प्ले के माध्यम से प्रस्तुत करना सभी प्रतिभागियों को बहुत रोचक लगा। प्राचार्य बी बी दुबे द्वारा प्रतिभागियों को पुस्तकालय संचालन हेतु मार्गदर्शन दिया गया। प्रशिक्षण प्रभारी श्री एन के श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि द्वितीय फेज में 16 जनवरी को विजयराघवगढ़ एवं बड़वारा तथा तृतीय अथवा अन्तिम फेज में 17 जनवरी को कटनी एवं बहोरीबंद के रिसोर्स पर्सन को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षण संबंधी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने में में संजीव त्रिपाठी,श्रीकिशोर शर्मा, दिलीप सोनी, श्रीलाल दुबे, सतेंद्र कोरी, गोविंद चौधरी ने उल्लेखनीय सहयोग किया।