गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा श्रीं राम चन्द्र मिशन की हार्टफुल नेश संस्था की केंद्रीय दल जिसमे देश विदेश सहित अलग अलग स्थानों के पांच सद्स्ययीय सदस्यों ने शनिवार नोलखी नदी रोड स्थित श्रीराम चन्द्र मिशन हार्टफुल नेश संस्था के ध्यान केंद्र पर पत्रकारों से चर्चा कर।मध्य प्रदेश शासन द्वारा नशा मुक्ति को लेकर चलाये जा रहे मिशन में मध्यप्रदेश शासन के द्वारा सहभगिता करेगी।
केंद्रीय दल के श्री राम राघवेंद्रन द्वारा बताया कि नशामुक्ति केंद्र से वापिस आये लोगो को ध्यान के माध्यम नशे से दूर करके मुख्य धारा में जोड़ना मुख्य उद्देश्य है।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा श्री रामचन्द्र मिशन की हार्ट फूल नेश संस्था को नशा मुक्ति के क्षेत्र में कार्य करने के लिए चुना।
साथ के श्रीराम राघवेंद्र द्वारा बताया कि संस्था ऐसे लोगो का डाटा एकत्रित करेगी जो नशा मुक्ति केंद्र में सम्यवधी पूर्ण करके आये हो उन्हें ध्यान के माध्यम से नशे से दूर करके उन्हें मुख्य धारा में जोड़ना है। इसको दृष्टिगत रखते हुए मध्य प्रदेश में नशामुक्ति केंद्र से आये लोगो को या उनके परिवार के सदस्यो को ध्यान के माध्यम से नशे के आदि हो चुके लोगो को मुख्य धारा में जोड़ना है।
इसके लिए सात केंद्रों में स्थापित किये जायेंगे।इन पांच केंद्रों में जवलपुर,उज्जैन ,भोपाल, इंदौर,विदिशा ,हरदा, ओर गंज बासौदा को भी शामिल किया गया है।
इसके लिए संस्था के सदस्यो को ट्रेनिंग दी जाएगी। *केंद्रीय दल में चेन्नई से श्रीराम राघवेंद्रन,वेंग्लोर से शरद हेगड़े,स्कॉटलैंड से सिस्टर लिन, चेन्नई से सिस्टर रेवती* ने पत्रकारो से चर्चा की।