कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले शुक्रवार को फील्ड विजिट के दौरान जिले की तहसील मोहखेड़ पहुंची और ग्राम लिंगा में एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान मेनू के अनुसार भोजन बनना नहीं पाया गया। बच्चों के हाजिरी रजिस्टर मेंटेन नहीं पाए गए। दो शिक्षक बिना एप्लीकेशन के आकस्मिक अवकाश पर पाए गए। स्कूल में साफ-सफाई भी संतोषजनक नहीं पाई गई। उपस्थिति पंजी के निरीक्षण के दौरान छात्रों की उपस्थिति छात्राओं की तुलना में बहुत कम थी। कलेक्टर ने बच्चों से भी संवाद किया और उनसे सवाल-जवाब कर शिक्षा के स्तर का आंकलन किया। बच्चों की शिक्षा का स्तर संतोषजनक नहीं पाए जाने और अन्य लापरवाही पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और प्रभारी प्रधान पाठक को एससीएन जारी करने के निर्देश दिए ।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने प्रभारी प्रधानपाठक को पेरेंट टीचर मीटिंग करने और बच्चों के घर जाकर भी उनके माता-पिता से मिलकर बच्चों की उपस्थिति के संबंध में चर्चा करने के निर्देश दिए कि बच्चे शाला क्यों नहीं आ रहे हैं। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जो कमियां सामने आईं, उन्हें तत्काल दूर कराने हेतु निर्देशित किया । इसके बाद कलेक्टर ने ग्राम पंचायत लिंगा के ग्राम स्वराज भवन में बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड के कार्य को भी देखा तथा ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की जानकारी से अवगत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री अतुल सिंह, एसडीएम श्री श्रेयांस कुमट, तहसीलदार श्रीमती मीना दशरिया व सीईओ जनपद पंचायत सहित अन्य अमला उपस्थित था