दमोह, बटियागढ़ । राष्ट्रीय युवा दिवस पर गुरुवार को जिला युवाशक्ति सम्मान समारोह के तहत घनश्यामपुरा स्टेडियम में युवाशक्ति सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष पं. नरेन्द्र व्यास, बेलखेड़ी सरपंच प्रतिनिधि रूपकिशोर उदेनिया, माडल स्कूल प्राचार्य अर्जुन पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल शुक्ला, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मंगल कुशवाहा ने भी संबोधित किया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कटारे की ओर से क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाली बटियागढ़ की युवा प्रतिभाओं को भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष नरेन्द्र व्यास और जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कटारे ने शील्ड देकर सम्मानित किया।
वहीं एम एच क्लब समाजसेवी संस्था को भी विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। शासकीय शिक्षण संस्थान उच्च माडल विद्यालय घनश्यामपुरा के छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। देश का चौथा स्तंभ कहें जाने वाले मीडिया जगत से विधानसभा पथरिया क्षेत्र के सभी पत्रकार साथियों का शील्ड देकर सम्मानित किया गया। वहीं तारण तरण जैन संगठन को भी निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने पर सम्मान किया गया। स्वामी विवेकानंद के अनुसार व्यक्ति को तब तक मेहनत करती रहनी चाहिए जब तक जो अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच जाता। अगर कोई भी व्यक्ति अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी लगन और मेहनत करेगा, तो वो जरूर कामयाब होगा। भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष नरेन्द्र व्यास और जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कटारे ने बताया।
मंच का संचालन स्थानीय विद्यालय के शिक्षक हेमंत चौरसिया ने किया। इस अवसर पर गुड्डू विश्वकर्मा, महेन्द्र राय, कैलाश सिंह, अजमेर खान, बटियागढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव की मौजूदगी रही। वहीं व्यापार के क्षेत्र में अपना परचम लहराने वाले क्षेत्र के सभी युवा व्यापारियों की उपस्थिति रही। जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कटारे के द्वारा कार्यक्रम में आये हुए सभी क्षेत्र के ग्रामीण जन, जनप्रतिनिधि, व्यापारी, और आमजन को भोजन की व्यवस्था रखी गई। आखिर में बाल राष्ट्रवादी ओच कवि अनुज कुशवाहा ने भी स्वामी विवेकानंद जी के लिए अपनी पंक्तियों में युवाओं को प्रेरणा दैने वाली पंक्तियां कहीं।
जिला ब्यूरो संतोष सिंह ठाकुर