रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
चंदौली । जिले में थानों में पकड़ी गई गाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके लिए जिले के थाने टीवी बाद सहायक संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय चंदौली द्वारा कार्यवाही की जा रही है। जिसमें जल्द ही कार्यवाही पूर्ण होने के बाद चंदौली जनपद के थानों में नीलामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी ।बता दें कि जनपद के थानों में कई वर्षों से बंद पड़ी गाड़ियां तादाद में इजाफा होने और बंद गाड़ियों को थाने में रखने में की जगह न होने के कारण अब पुलिस विभाग द्वारा इन गाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया की जा रही है, पुराने और कई ऐसे मामले जो निस्तारित हो चुके हैं, उन मामलों की गाड़ियों को नीलामी करने का विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। बस जल्द ही इसकी तिथि निर्धारित कर गाड़ियों की नीलामी करवाया जाएगा।इसके लिए थाने स्तर पर उन गाड़ियों का ब्यौरा बनाकर अब सहायक संभागीय परिवहन विभाग चंदौली को सुपुर्द किया गया है। जिन गाड़ियों के मूल्यांकन करने के बाद इन गाड़ियों की थानेवार नीलामी कराई जाएंगी।इसके लिए जिला स्तर पर एक टीम गठित कर थाने में पकड़ी गई गाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया कराई जाएगी। इसके लिए बाकायदे विज्ञप्ति भी जारी की जाएगी, ताकि चार चक्के पर चलने की इच्छा रखने वाले लोग नीलामी बोली लगाकर अपनी मनपसंद गाड़ियों को ले सकें। इसके लिए एआरटीओ विभाग से कार्यवाही कर दी गई है। इस संबंध में जिले के संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक कुमार यादव द्वारा बताया गया कि जनपद के थानों द्वारा गाड़ियों की नीलामी के लिए उसके मूल्य निर्धारण कराने के लिए कागजात आए हुए हैं, जिसमें सैयदराजा थाने से 57 गाड़ी, चंदौली कोतवाली से 17 गाड़ी , शहाबगंज थाने से दो गाड़ी, अलीनगर थाना क्षेत्र थाने से 24 गाड़ी ,बबुरी थाने से 9 गाड़ी तथा मुगलसराय से 48 धानापुर से 6 गाड़ी की लिस्ट विभाग को दी गयी है। जिस पर विभागीय कार्यवाही करते हुए इन गाड़ियों की वैल्यू निकाली जा रही है और जल्द ही इस कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा।वहीं उन्होंने यह भी बताया कि मुगलसराय कोतवाली की 48 गाड़ियों का मूल्य निर्धारण कर दिया गया है,जिसमेंऑटो,टाटामैजिक,कमांडर ,स्कूटी ,मोटरसाइकिल आदि वाहन सम्मिलित हैं। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सभी को अवगत भी कराया जा चुका है कि 15 जनवरी 2023 को मुगलसराय कोतवाली प्रांगण में 48 वाहनों की नीलामी प्रक्रिया 10:00 बजे से शुरू की जाएगी। इच्छुक लोग नीलामी प्रक्रिया में प्रतिक्रिया में भाग ले सकते हैं ।