सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । जिला मुख्यालय नर्मदापुरम की मुख्य नगरपलिका के अन्तर्गत 12 जनवरी गुरुवार को महावीर टाकीज के पास जूते चप्पल की दुकान एवं जयस्तंभ चौक , पटवा लाइन में कल रात आग लग जाने के कारण सूचना नगर पालिका को मिलने पर तत्काल फायर ब्रिगेड पहुंचाई गई। आज नपा सीएमओ नवनीत पाण्डे द्वारा दुकान मालिको का हाल जाना और उन्हे सांत्वना दी। और उन्हें उनकी हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।