डूमरकछार/पौराधार – नई सोंच नई उम्मीद के सांथ नगर व क्षेत्र के आस पास की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए नेहरू युवा केन्द्र (युवा एवं खेल मंत्रालय) अनूपपुर एवं संधान ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से महिलाओं को निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिए जाने के लिए सिलाई केन्द्र का शुभारंभ नगर परिषद डूमरकछार प्रांगण मे मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश कुमार शुक्ला
अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया, उपाध्यक्ष सुश्री कंचना मेहता द्वारा किया गया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया ने बताया कि महिलाओं को स्वावलंबन के दृष्टिकोण से सिलाई के माध्यम से रोजगार प्रदान करने के लिए इस निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गई है,महिलाओं बेटियों को निशुल्क प्रशिक्षण देकर आगे बढ़ाने से सशक्त समाज का जहां निर्माण होगा। वहीं नारी सशक्तीकरण को भी बल मिलेगा,महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह एक प्रयास है,ताकि महिलाएं प्रशिक्षित होकर अपना स्वरोजगार कर सकें और आय के साधनों से प्रत्यक्ष रुप से जुड़ सकें,महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण वार्ड क्रं-14 की पार्षद एवं ट्रैनर पार्वती गोंड द्वारा दी जाएगी, उक्त शुभारंभ समय पर सभापति रवि सिंह,जीतेन्द्र कुमार चौहान पार्षद राकेश दीवान,विजेंद्र देवांगन, सरिता यादव नगर की बेटी – नीतू तिवारी,पिंकी पनिका, रिंकी पनिका, सीता, मोनू यादव, रानी, गीता एवं कहीं बालिकाएं एवं महिलाएं जो प्रशिक्षण लेंगी उनके सहित समेत नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
यह महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र नगर परिषद डूमरकछार क्षेत्र अंतर्गत उपलब्ध कराने में नेहरू युवा केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. आर.आर.सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिनके संरक्षण एवं मार्गदर्शन में यह केंद्र संचालित किया जाएगा।