रिपोर्टर श्री राम कुशवाहा
हरदा 11 जनवरी 2023/ बैंकर्स और उद्योग विभाग द्वारा बुधवार को विकासखण्ड हरदा की ग्राम पंचायत पानतलाई में क्लस्टर स्तरीय क्रेडिट कैम्प आयोजित किया गया। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री के. आर. उइके ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के कुल 11 प्रकरणों में 46.82 लाख रूपये का वितरण किया गया। इस दौरान किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 7 प्रकरणों में कुल 42.50 लाख रूपये, संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत 1 प्रकरण में 50 हजार रूपये, डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत 1 प्रकरण में 50 हजार रूपये, मुद्रा लोन के तहत 2 प्रकरणों में कुल 3 लाख रूपये तथा टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत 1 प्रकरण में 50 हजार रूपये की सहायता राशि वितरित की गई। शिविर में समूह बैंक लिंकेज के तहत 2 प्रकरणों में कुल राशि 12 लाख रूपये, डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत 2 प्रकरणों में कुल राशि 2 लाख रूपये, किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 1 प्रकरण में 7 लाख रूपये तथा टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत 1 प्रकरण में 50 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई। शिविर में कुल 70.30 लाख रूपये के 29 प्रकरण तैयार कराये गये