रिपोर्टर श्री राम कुशवाहा
हरदा 11 जनवरी 2023/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग हर गुरुवार और शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर गांव की चौपाल पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हैं और उनका मौके पर ही निराकरण का प्रयास करते हैं। पिछले शनिवार को जब कलेक्टर श्री गर्ग ने सिराली तहसील के ग्राम गोमगांव का दौरा किया तो गांव की अमीना बी ने कलेक्टर श्री गर्ग को पेंशन योजना एवं शासन की अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने का अनुरोध किया और इस संबंध में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने अनुविभागीय अधिकारी श्री महेश बमन्हा को निर्देश दिए कि इनकी परित्यक्ता पेंशन स्वीकृत की जाए। कलेक्टर श्री गर्ग के निर्देश पर मंगलवार को अमीना की सामाजिक सुरक्षा परित्यक्ता पेंशन स्वीकृति संबंधी आदेश जारी कर दिया गया है। अब अमीना को 600 रूपये प्रतिमाह पेंशन की राशि उसके खाते में मिलेगी