हरदा आज राष्ट्रीय सरपंच संघ एवं सरपंच एकता कल्याण संघ मध्य प्रदेश के बैनर तले जिले के सभी सरपंच द्वारा नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम का विरोध प्रदर्शन करते हुए गिरिराज सिंह के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष ललित पटेल एवं सरपंच एकता कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष रविशंकर तोमर ने बताया कि यह नियम सरकार द्वारा थोपा गया है ।यह न्यायसंगत नहीं है, इसमें दो बार मजदूरों कि फोटो अपलोड करना होता है। जो मोबाइल एप के जरिए होती है बहुत बार साइड नहीं चलने एवं फोटो अपलोड नहीं होने के कारण उपस्थिति दर्ज नहीं हो पाती जिस कारण मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाता,साथ ही निर्माण कार्यों में मनरेगा सामग्री एवं मजदूरी का 70-30 का अनुपात रखा जाए,एवं 2005 में जो मनरेगा में सरपंचों के अधिकार थे वह वापस किए जाएं साथ ही 10 सूत्रीय उक्त मांगे 15 दिवस में पूरी नहीं होती तो संघ धरना प्रदर्शन किया जाऐगा।इस अवसर पर सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं सभी पंचायतों के सरपंच उपस्थित रहे।
हरदा से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट