चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के लतीबशाह मार्ग निबिया ढलान के पास बुधवार को चकिया कस्बा अंतर्गत वार्ड नंबर पांच मां कालिका धाम कॉलोनी निवासी अखिलेश कुमार की अट्ठारह वर्षीय पुत्री अंकिता साथ मे उसकी बहन श्रेया दोनों स्कूटी मोटरसाइकिल सीखने के लिए लतीफ शाह मार्ग निबिया ढलान के पास गई हुई थी। वही स्कूटी सीखने के दौरान सड़क से सटे नहर में जा गिरी और डूबने से उसकी मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार बता दें अंकिता बीएससी की छात्रा थी। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची चकिया कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटी गई। वही परिजनों में घटना की सूचना पाकर कोहराम मचा गया।