सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । जेल में निरुद्ध बंदियों के ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 3 से 6 वर्ष तक होगी उन्हें नर्सरी की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस संबंध में ऐसे बच्चों के लिए नर्सरी की सुविधा प्रदान करने के निर्देश सर्वोच्च न्यायालय एवं जेल मुख्यालय द्वारा वर्ष 2006 में जारी किये गये हैं। उक्त निर्देशों का पालन केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम में किया जा रहा है।
जेल अधीक्षक केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम संतोष सोलंकी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम में दंडित दो महिला बंदी है जिनके साथ उनके बच्चे बालिका उम्र 4 वर्ष एवं बालक उम्र 3 वर्ष के है जो जेल में रह रहे हैं। जेल अधीक्षक नर्मदापुरम ने बताया है कि केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम में बच्चो की संख्या कम होने के कारण जेल परिसर में नर्सरी की सुविधा नही है इस कारण उक्त दोनो बच्चो की शिक्षा एवं मनोरंजन तथा खेलकूद के उचित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य स पुलिस लाईन में संचालित आंगन बाड़ी केन्द्र में दोनो बच्चो को 11 जनवरी 2023 को दाखिला कराया गया है। केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम जेल प्रशासन के प्रयास एवं महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से यह पहला अवसर है जब जेल में रह रहे बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए जेल के बाहर आंगनबाड़ी में दाखिल कराया गया है।