सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । कमिश्नर नर्मदापुरम श्रीमन् शुक्ला ने आज सीएमराइज स्कूल इटारसी और सिवनीमलवा का औचक निरीक्षण किया । उन्होंने आंगनबाड़ियों में भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सबसे पहले कमिश्नर श्री शुक्ला ने सीएम राइज स्कूल इटारसी पहुंचकर यहां भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्यूटर कक्ष, शौचालय, पानी घर, प्राथमिक विभाग, पुस्कालय, स्टाफ रूम इत्यादि कक्षों के साथ स्कूल की साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया एवं छात्रों से भी चर्चा की । उन्होंने प्राचार्य सीएम राइस स्कूल को स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने केनिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम राइज स्कूल शासन की महत्वपूर्ण योजना हैं। निर्धारित मानक मापदंडों के अनुरूप स्कूल का संचालन किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनजातीय छात्रावास इटारसी का भी निरीक्षण कर यहां बच्चों के समग्र विकास के लिए बेहतर व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान कमिश्नर श्री शुक्ला ने इटारसी परियोजना आंगनवाड़ी केंद्र 69 का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में संधारित की जाने वाली पंजी क्रमांक, पोषण आहार वितरण पंजी ,वजन पंजी रिकॉर्ड का अवलोकन किया। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र में वितरित किए जाने वाले पूरक पोषण आहार एवं संपर्क एप में एंट्री किए जाने के विषय में भी अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय स्तर पर आंगनवाड़ी केंद्र में भोजन प्रदान कर रहे हैं समूह के बारे में भी चर्चा की एवं प्रतिदिन आंगनवाड़ी आने वाले बच्चों की संख्या की जानकारी ली। साथ ही आज बनाए गए नाश्ता और भोजन करने वाले उपस्थित बच्चों की संख्या पूछी। इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र में पीएचई विभाग द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत लगाए गए नल कनेक्शन को भी देखा। कमिश्नर श्री शुक्ला ने बाल विकास परियोजना अधिकारी केसला को निर्देश दिए आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन की निरंतर मॉनिटरिंग करें। आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी आधारभूत व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित की जाए। बच्चों को पोषण आहार समय पर मिले इसका विशेष ध्यान रखें। बच्चों के अभिभावकों से भी गृह भेंट कर महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जाए। इसके पश्चात कमिश्नर श्री शुक्ला तहसील सिवनीमालवा पहुंचे उन्होंने यहां सीएमराइज स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, स्टाफ रूम, शौचालय आदि का अवलोकन किया और अधिकारियों को स्कूल में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इटारसी में निरीक्षण के दौरान संयुक्त आयुक्त नर्मदापुरम संभाग श्री जीसी दोहर, संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता वाधवा, एसडीएमसी मदन रघुवंशी, तहसीलदार राजीव कहार सहित अन्य अधिकारी वही सिवनी मालवा में एसडीएम श्री अनिल जैन तहसीलदार श्री पुष्पेंद्र निगम जनपद सीईओ श्री दुर्गेश कुमार भूमरकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।