सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार ‘स्वच्छता पखवाड़ा 2023’ सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए ‘ सड़क सुरक्षा सप्ताह’ , 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक आयोजन किया जा रहा है।
आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आए। इसी उद्देश्य के चलते यातायात पुलिस द्वारा आज यातायात थाने से जागरूकता रैली निकाली गई । इस रैली में एनसीसी के छात्र एवं पुलिस कर्मी शामिल हुए। सर्वप्रथम सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी आध्या तिवारी ने यातायात नियमों का पालन करने
के लिए नियम का वाचन किया । तत्पश्चात एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने सभी को यातायात नियम का पालन करने की शपथ दिलाई। इसके बाद एएसपी अवधेश प्रताप सिंह एवं सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी आध्या तिवारी
ने हरी झंडी दिखाकर ऑटो रैली को रवाना किया । यह रेली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस यातायात थाने पहुंचेंगी । जागरूकता रैली निकालने का उद्देश्य है कि शहर के समस्त नागरिक यातायात के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें,
चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाएं , दोपहिया और चार पहिया वाहनों को नाबालिक न चलाएं, पैदल चलने वाले यात्रियों को प्राथमिकता से साइड दी जाए। इस अवसर पर सॉफ्टबॉल टेनिस खिलाड़ी आध्या तिवारी, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह, एसडीओपी पराग सैनी, यातायात थाना प्रभारी आशीष सिंह पवार, अधिवक्ता दीपक तिवारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।