सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । जिला मुख्यालय नर्मदापुरम में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया के नेतृत्व में एसडीओपी पराग सैनी सहित नगर पालिका सीएमओ नवनीत पांडे के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन अमले द्वारा लाडली लक्ष्मी पथ को व्यवस्थित किया जा रहा है। शहर के चौराहों का सौंदर्यीकरण कर शहर को आकर्षक बनाने का प्रयास किया जा रहा है । इसी तारतम्य में सरकारी दीवारों पर पेंटिंग का कार्य कराया जा रहा है । नगर पालिका सीएमओ नवनीत पांडे ने बताया कि सड़क किनारे अतिक्रमण से राहगीरों सहित आम पब्लिक का चलना भी दूभर हो रहा है।
जिसके चलते आवागमन पर बाधा उत्पन्न करने वाले ठेले, टपो को हटाया जा रहा है। और चौराहों को व्यवस्थित किया जा रहा है।
जिसके चलते आज नपा अमले ने सर्किट हाउस के पास घाट पर एवं गर्ल्स स्कूल के सामने से, गांधी पार्क के सामने का तपरीनुमा अतिक्रमण हटाया गया। नगर पालिका के द्वारा उक्त स्थान पर सौंदर्यकरण का कार्य किया जाएगा। नगर पालिका अधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा बताया गया की जो भी ठेले वाले , टपरी वाले और दुकानदार नगर के सौंदर्यीकरण में बाधा बनेंगे उन्हे बिना नोटिस दिए बगैर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी , जिसकी जवाबदेही स्वयं उनकी होगी । सभी अपना अतिक्रमण हटाले जिससे परेशानी से बचा जा सके। नपा की अतिक्रमण हटाओ कारवाई आगे भी जारी रहेंगी।