सिलौंडी मंडल के नेगाई निवासी भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता श्री विनोद राय जी को भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सिलौड़ी मंडल का संयोजक नियुक्त किया गया है । मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशान्त राय ,महामंत्री मनीष बागरी संगमा ,सहकारिता मंडल सयोजक अनिल पांडे सुनारखेड़ा ,उपाध्यक्ष मोती काछी ,सोनल मिश्रा ,मीडिया प्रभारी दुर्गेश रजक ,पंच नितिन राय ,दीपू राय ,
विजय राय गौरा सहित सभी कार्यकर्ताओं ने बहुत बहुत शुभकामनाएं के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की है ।