रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
पीडीडीयू नगर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जीटी रोड स्थित शास्त्री पार्क में जय जवान-जय किसान नारे के उद्घोषक,ईमानदारी एवं दृढ़ इच्छाशक्ति के प्रतीक,भूतपूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।इस मौके पर शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि उच्च विचारों के धनी शास्त्री जी का सरलता एवं सादगीपूर्ण जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेगा।
उनके सादगीपूर्ण जीवन व अनमोल विचारों से दृढ़ निश्चय,संघर्ष और बुलंद इरादों को मजबूती मिलती है।पीसीसी सदस्य आनंद शुक्ल ने कहा आइये हम शास्त्री जी के आदर्शों को जीवन में उतार कर ऐसे भारत के निर्माण में सहभागी बनें,जिसमें समाज के सभी वर्ग आपस में मिल-जुलकर साथ रहें और उन्नति करें।कार्यक्रम मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता,आनंद शुक्ल,बृजेश गुप्ता,दशरथ चौहान,शाहिद तौसिफ,सतपाल सिंह,राकेश सिंह अन्य मौजूद रहे।