कलेक्टर अवि प्रसाद नें लोक स्वास्थ्य यॉत्रिकीय विमाग कटनी की समीक्षा की गई जिसमें 03 लंबित शिकायत लंबित पाई गई। उक्त शिकायतों में से आवेदक श्री हरचंदानी चक्रवर्ती की लंबित शिकायत में आज दिनांक तक हेडपंप के सुधार कार्य नही कराया गया।शिकायत के परिपेक्ष्य में एल-4 अधिकारी सुश्री मधु भल्लावी उपयंत्री द्वारा सी0एम0हेल्पलाईन प्रोटोकॉल से गलत निराकरण दर्ज किया गया कि हैण्डपंप चालू है एवं शिकायर्ता संतुष्ट है जबकि शिकायतकर्ता की शिकायत का निराकरण नहीं किया गया था जिसका प्रमाण शिकायतकर्ता द्वारा समक्ष में प्रस्तुत किया गया ।
सुश्री मधु भल्लावी उपयंत्री कार्यालय कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यॉब्रिकीय विमाग कटनी के द्वारा सी0एम0हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में कोई रूचि नही ली गई है तथा पोर्टल पर गलत निराकरण दर्ज किया गया था। इस प्रकार सुश्री मधु भल्लावी उपयंत्री कार्यालय कार्यपालन यत्री लोकस्वास्थ्य यॉत्रिकी विमाग कटनी का उक्त कृत्य अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही का घोतक है जो कि म0प्र0 सिविल सेवा आचरण नियम-1965 के नियम-3 में वर्णित प्रावधानों के विपरीत है |
अतः उपरोक्त कारित कृत्य के अनुकम में सुश्री मधु भल्लावी उपयंत्री कार्यालय कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यॉत्रिकीय विभाग कटनी को म0प्र0 सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम-196 के नियम-9 में वर्णित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर जिला कटनी होगा तथा निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।