हरदा जिला पंचायत के सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने उपस्थित नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया और अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुल पगारे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। जनसुनवाई में आवेदकों की सुविधा के लिए जनसुनवाई कक्ष के बाहर निःशुल्क आवेदन लेखक की व्यवस्था भी की गयी। जनसुनवाई में आये आवेदकों को विभागीय योजनाओं से संबंधित जानकारी के पम्पलेट भी वितरित किये गये।
जनसुनवाई में कोलीपुरा निवासी रामाधार एवं अन्य ने कलेक्टर श्री गर्ग से गांव में शासकीय गोहे पर अतिक्रमण के संबंध में शिकायत की, जिस पर उन्होने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा को प्रकरण की जांच कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में ग्राम हंडिया निवासी जितेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि उसने 20 सितम्बर को अपनी मूंग की फसल बेची थी, जिसकी कुल राशि 287362 रूपये थी, जिला सहकारी बैंक द्वारा ऋण न होने पर भी 106497 रूपये की राशि काट ली गई है। शिकायत पर कलेक्टर श्री गर्ग ने सहकारी बैंक के अधिकारी को किसान की राशि का समायोजन कर, शेष राशि भुगतान करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में ग्राम सारंगपुर निवासी जितेन्द्र पचोले ने बताया कि उसके माता पिता का स्वर्गवास हो चुका है और वह दोनों हाथ से विकलांग है तथा उसे रहने के के लिये आवास की आवश्यकता है। शिकायत पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री सिसोनिया ने बताया कि आवेदक के पिता सदाराम का नाम आवास प्लस में दर्ज है। लक्ष्य प्राप्त होते ही उसे आवास योजना का लाभ दे दिया जाएगा