कटनी (10 जनवरी)- आम के आम गुठलियों के दाम की उक्ति को चरितार्थ करते हुए विकासखंड कटनी के ग्राम बण्डा निवासी श्रीमती मंजूलता काछी न केवल केंचुआ खाद का उत्पादन कर अपनी खेती में उपयोग करती हैं, बल्कि दूसरे लोगों को भी केंचुआ खाद बेचती हैं।
दसवीं तक पढ़ी मंजूलता करीब 1.8 हेक्टेयर क्षेत्र में कृषि कार्य के साथ पशुपालन और बागवानी का भी कार्य करती हैं। कृषि के क्षेत्र में इनकी लगन और आधुनिक तकनीक से कृषि के लिए वर्ष 2019 में मंजूलता को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर ने कृषक फेलो सम्मान प्रदान किया था। मध्यवर्गीय परिवार की मंजूलता ने कृषि कार्य में हाथ बटाकर अपने परिवार की आर्थिक मदद करने के बारे में सोचा आज वे जैव उर्वरक और केंचुआ भी बेच रही हैं। साथ ही धान, गेहूं और उड़द के अलावा बागवानी और सब्जियों में टमाटर फूलगोभी आदि भी उगा कर समेकित रूप से करीब डेढ़ लाख रुपए तक का शुद्ध मुनाफा हर साल खेती से कमा रही हैं।