छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश में धर्मांतरण पर रोक का कानून होने के बावजूद छिंदवाड़ा में धर्मांतरण नहीं रुक रहा है जिले के आदिवासी अंचल तामिया में आदिवासियों को प्रयोग बंदे का धर्मांतरण कराया जा रहा है यह बात राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष अमन साहू ने किसी और से नहीं सनातन धर्म के संरक्षक और धर्मगुरु चमत्कारिक हनुमान सिद्ध संघ बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री महाराज से नागपुर में उनके दरबार में हजारों लोगों की उपस्थिति में कई और धर्म परिवर्तन रोकने की अर्जी लगाई है अमन साहू का कहना था कि वह राष्ट्र हिंदू सेना के माध्यम से हिंदू हित के लिए कार्यक्रम करते हैं उन्होंने बागेश्वर धाम सरकार को बताएगी छिंदवाड़ा के आदिवासी इलाकों में क्या हाल है क्रिसमस के दिनतामिया में हुए धर्मांतरण के बाद भी दरबार में उन्होंने बताइए उन्होंने कहा कि आप जैसे संघ की सोमवार को जरूरत है आप छिंदवाड़ा आए राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिलाध्यक्ष में भले ही यह बात धर्म के मंच पर कई हो लेकिन यह बात छिंदवाड़ा के मुंह पर किसी बड़े तमाचे से कम नहीं है छिंदवाड़ा की राजनीति में तो इतना संवेदनशील मुद्दा कोई मायने रखता है ना ही नेताओं का इससे कोई लेना-देना लगता है रही बात प्रशासन की तो वह इन मामलों के सामने आने पर भी कभी कार्यवाही नहीं करता है एक जमाना हो गया है गोंडवाना के लोग एक नहीं अनेक बार पुलिस थाना सहित कलेक्ट्रेट में दस्तक देकर यह बात कह चुके हैं बात विचारनीय एवं सोचने वाला विषय है।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*