सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
इटारसी । नर्मदापुरम जिले के इटारसी शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी की छात्राओं ने राजस्थान के झुंझुनू (बड़ागांव) में आठवीं जूनियर /सीनियर राज्य स्तरीय मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में परचम लहराया है । शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय की छात्रा हर्षिता चौरे बीएससी सेकेंड ईयर ईयर को ब्रांज और सिल्वर पदक एवं पितांबरी तिवारी को सिल्वर पदक प्राप्त हुआ है। पीतांबरी तिवारी का चयन स्वीडन में अंतरराष्ट्रीय मिनी गोल्फ प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इस अवसर पर महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, प्राचार्य डॉ राकेश मेहता , क्रीडा अधिकारी संजीव कैथवास , प्राध्यापक डॉ ओपी शर्मा, मनीष कुमार चौरे ,डॉ संतोष कुमार अहिरवार , अनिल चौबे ने छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है। इस अवसर पर जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने जीवन में खेल का महत्व बताते हुए कहा कि खेल जीवन में हमें अनुशासन , धैर्य के साथ-साथ हार- जीत का महत्व सिखाता है। महाविधालय प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। प्राचार्य ने मिनी गोल्फ खेल की जानकारी देते हुए कहा कि मिनी गोल्फ मिनी पुट,क्रेजी गोल्फ,पुट पुट के रूप में भी जाना जाता है। यह गोल्फ के खेल की एक शाखा है , जो पूरी तरह से अपने मूल खेल की वोटिंग पहलू पर ध्यान केंद्रित करता है । और प्राचार्य ने इस अवसर पर महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी संजीव कैथवास को उनकी महाविद्यालय के प्रति उपलब्धि के लिए सराहना करते हुए उनके नेतृत्व में कालेज को बहुत कम समय में खेल प्रतिभा का परचम लहराने में सफलता मिल रही है । इस हेतु प्राचार्य डा महता ने महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापको को भी अपनी सहभागिता और सहयोग के लिए साधुवाद दिया ।