म.प्र.पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) एवं सभापति सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति म.प्र.विधानसभा श्री गौरीशंकर बिसेन सोमवार को छिंदवाड़ा जिले के अनुविभाग अमरवाड़ा पहुंचे और विकासखंड मुख्यालय अमरवाड़ा व हर्रई में संबंधित नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और अनुविभाग व खंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विकासखंड अमरवाड़ा की बैठक नगर पालिका बारात घर प्रांगण में आयोजित की गई थी जिसमें निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अनुविभाग स्तरीय व खंड स्तरीय अधिकारियों के साथ ही जनपद पंचायत अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच, सचिव, जीआरएस व पटवारी भी मौजूद थे।
बैठक में म.प्र.पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बिसेन ने पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के गठन की पृष्ठभूमि और उद्देश्य पर प्रकाश डाला और आयोग द्वारा अभी तक किए गए कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम देश के अमृत काल से गुजर रहे हैं। ग्रामों के विकास से देश का और विकास करना है। भारत माता को वैभवशाली बनाना है। उन्होंने इस संबंध में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को साथ मिलकर आमजन के कल्याण के लिए कार्य करने एवं शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने इस अवसर पर हितग्राही श्री अरविंद ठाकुर और श्री जगतमन बर्मन को वृध्दावस्था पेंशन के स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया। बैठक में स्वागत उद्बोधन श्री टीकाराम चंद्रवंशी और श्री उत्तम ठाकुर ने दिया । इस दौरान एसडीएम श्री मनोज कुमार प्रजापति, नगर पालिका परिषद और जनपद पंचायत अमरवाड़ा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, पार्षदगण, जनपद पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच व पंच, तहसीलदार सुश्री छवि पंत, सीएमओ श्री डीपी खंडेलकर, सीईओ जनपद पंचायत श्री एम.आर.मेहरा और विभिन्न विभागों के अनुविभाग व खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
इसी प्रकार म.प्र.पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बिसेन द्वारा विकासखंड हर्रई में मुख्यालय के मिडिल स्कूल प्रांगण में भी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक ली गई और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचाने के लिए पूरी गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापति, पार्षदगण, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच व पंच सहित सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि और अनुविभाग व खंड स्तरीय अधिकारी, सचिव, जीआरएस और पटवारी भी उपस्थित थे