कटनी (09 जनवरी) – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी पहल और जिला प्रशासन के प्रयासों से कटनी जिले में भी जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने आंनबाडी केन्द्रों को गोद लेकर जरूरी संसाधनों के विकास मे दिलचस्पी दिखाते हुए हांथ आगे बढ़ाया है। कलेक्टर अवि प्रसाद ने आंगनबाडी केन्द्रों मे सभी संस्थानों के विकास हेतु आंगनबाडी केन्द्रों को गोद लेने समाज के सभी वर्गाे के लोगों को आगे आने की अपील की है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की महत्वपूर्ण योजना एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी के अंतर्गत प्रथम चरण में जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों को गोद लेकर विभिन्न कार्य कराये गये। एसीसी सीमेन्ट कैमोर का भी अहम योगदान रहा है। अभी तक करीब 1 करोड़ 59 लाख रूपये का कुल कार्य आंगनबाडी केन्द्रों को व्यवस्थित कराने कराया गया है।
द्वितीय चरण में बहोरीबंद विधायक श्री प्रणय प्रभात पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रीना राकेश लोधी, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप त्रिपाठी द्वारा बहोरीबंद के एक-एक आंगनवाड़ी केन्द्र को गोद लेने की सहमति दी गयी है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा द्वारा मुड़वारा विकासखण्ड के आंगनवाड़ी केन्द्र गोद लेने की सहमति दी गयी है।
बड़वारा विकासखण्ड में मानव जीवन विकास समिति के सचिव श्री निर्भय सिंह द्वारा कुल 09 आंगनवाड़ी केन्द्र गोद लेने की सहमति दी गयी है। यथा बिजौरी, जमुनिया, भदौरा, पौंड़ी, बंदरी, बड़वारा-1 एवं 2, बिलायकला, टिकरिया , जिसमें लगभग 08 लाख का व्यय अनुमानित है। संस्था द्वारा अभी तक बंदरी, भदौरा, टिकरिया, एवं पौड़ी कुल 04 केन्द्रों में रंगाई-पुताई, बच्चों का ड्रेस एवं खिलौना इत्यादि का कार्य पूर्ण कराया गया है, जिसकी कुल लागत तीन लाख रूपये है।