कटनी (09 जनवरी) – शासकीय योजनाओं मे अपेक्षित प्रगति लाने एवं आमजन से जुडी योजनाओं का परिणामोन्मुखी क्रियान्यवन सुनिश्चित कराने के उद्धेश्य से कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा समय सीमा की बैठक के दौरान श्रम विभाग, जल संसाधन विभाग, आदिम जाति एवं कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, मतस्य विभाग, उद्यनिकी विभाग, जिला पंजीयक विभाग सहित योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की जाकर उपस्थित अधिकारियों को योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश प्रदान किए गए।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जल संसाधन विभाग के तहत सांसद निधि, विधायक निधि, डी.एम.एफ मद, 15 वे वित्त आयोग, उद्योग निधि, राजीव शिक्षा केन्द्र हॉस्टल, परर्मामेंस ग्रांट कनवर्जेंस निधि के अंतर्गत जिले में 2531.45 करोड की लागत से चल रहे निर्माण कार्याे की भौतिक प्रगति, पूर्ण एवं अपूर्ण कार्याे की समीक्षा की जाकर कार्य की गति धीमी पाये जाने पर योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने के साथ ही सी.सी के आधार पर ही वर्क कंपलीट रिपोर्ट दिये जानें के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान पी.आई.वी एवं डी.एम.एफ मद योजना के तहत कराये जा रहे कार्याे की जानकारी वर्षवार प्रदान करनें हेतु निर्देशित किया गया। मनरेगा एवं स्टांप ड्यूटी मद के तहत विभिन्न स्थलों में कराये जा रहे कजवे कम स्टाप डैम, तालाब सौदर्यीकरण कार्य, खेल प्रोत्साहन हेतु स्टेडियम निर्माण, स्कूल बाउन्ड्रीवाल निर्माण तथा तालाब निर्माण, अतिरिक्त कक्ष निर्माण सहित अन्य कार्या की विस्तार से समीक्षा की गई। आर.ई.एस एवं जल संसाधन विभाग को बडे तालाब के निर्माण हेतु एक सप्ताह में तकनीकी कार्यवाही पूर्ण कर स्थल का चयन करने के निर्देश दिए गए। माध्यमिक शाला राखी पुरैनी में अतिरिक्त कक्ष निर्माण पूर्ण न किये जाने पर संबंधित ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए
मनरेगा योजना के तहत जिले मे 20 स्थलों मे चल रहे निर्माण कार्याे तथा मनरेगा एवं 15 वे वित्त मदके कनवर्जेंस के अंतर्गत 6 निर्माण कार्याे व जिला खनिज प्रतिष्ठान मद के तीन निर्माण कार्याे की समीक्षा की जाकर बरही मे बैडमिंटन कोर्ट इंडोर स्टेडियम हेतु स्थानीय खिलाडियों के साथ स्थल का निरीक्षण करानें के निर्देश दिए।
आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित योजना अपना घर अपना विद्यालय कन्या शिक्षा परिसर, वनाधिकार अधिनियम, अनुसूचित जाति पोस्ट मेट्रिक योजना छात्रवृत्ति के तहत एम.पी टास्क पोर्टल एप्प एवं स्कालर शिप पोर्टल पर निर्धारित एवं स्वीकृत लक्ष्य की समीक्षा दौरान एम.पी. टास्क पोर्टल हेतु के लंबित 95 प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करने तथा इस हेतु अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के हेतु निर्देशित किया गया। शासन की स्वरोजगार मूलक बिरसा मुण्डा योजना एवं टाट्या मामा योजना के तहत स्वीकृत प्रकरणो एवं बैंक की ओर प्रेषित प्रकरणों की जानकारी ली जाकर एल.डी.एम से पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया गया।
में लक्ष्य प्राप्ति हेतु की गई कार्यवाही की जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से संचालित लाडली लक्ष्मी योजना के लक्ष्य अनुसार उपलब्धि की समीक्षा की जाकर शेष लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने महिला नसबंदी शिविर के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों को उपस्थित रहने तथा पंचायत वार सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडाप्ट एन आंगनबाडी योजना के तहत आंगनबाडी गोद लेने वालों को प्रोत्साहित करने, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत डिलेवरी की जानकारी प्रतिमाह सी.एम.एच.ओ से लेने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।