“किसान संघर्ष यात्रा का पहला चरण समाप्त”
जिला पंचायत सदस्य द्रगपाल सिंह लोधी के नेतृत्व में निकाली जा रही किसान संघर्ष यात्रा जो ग्राम झापन से शुरू हुईं थीं उसका पहला चरण कल ग्राम सुहैला में समाप्त हुआ. इस यात्रा ने पहले चरण के 17 दिन में 316 किलोमीटर से ज्यादा का सफ़र तय किया।
यात्रा के प्रमुख मुद्दे इस प्रकार है –
प्रदेश के सभी किसानों का कर्ज माफ़ हो, किसानों को सिंचाई के लिए दिन में बिजली मिले, स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू हो, हर वर्ष किसानों को पंचायत स्तर पर खाद उपलब्ध हो, MSP को कानून के दायरे में लाया जाए, सरकारी स्कूलों की शिक्षा में सुधार हो, धान खरीदी केंद्र में होने वाली धांधली बंद हो।
यात्रा का नेतृत्व कर रहे द्रगपाल सिंह लोधी ने बताया कि यह यात्रा भारत की पहली ऐसी यात्रा है जो कर्ज माफी, सिंचाई के लिए दिन में बिजली मिले जैसी किसानों के जरूरी मुद्दो को लेकर सड़क पर निकाली जा रही है।
उन्होंने बताया कि जल्द ही यात्रा का दूसरा चरण जबेरा विधानसभा के ग्राम खमरिया (तारादेही) से आरंभ होगा
इस यात्रा में द्रगपाल सिंह लोधी, दीनदयाल पटेल, वीर पटेल, राहुल कुशवाहा, एड नरेन्द्र प्रताप सिंह, कवि चंद्रभान लोधी,केपी सिंह सिमरी, प्रेम पटेल, गोविंद लोधी, राघवेंद्र पटेल, दीपेंद्र लोधी, देवेंद्र लोधी, अमर लोधी, रवि लोधी सम्मलित है।