सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर नीरज कुमार सिंह व विधायक डा सीताशरन शर्मा के निर्देशन में और नपा सीएमओ नवनीत पाण्डे व नपा अध्यक्ष श्रीमति नीतू यादव के मार्गदर्शन में नपा अधिकारी कर्मचारी के प्रतिदिन निर्धारित वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया जाता रहा है। नर्मदा जयंती उत्सव एवं नर्मदापुरम गौरव दिवस के रूप में मानने जा रहा है। गौरव दिवस की तैयारियों के चलते पर्यटन घाट , कोरीघाट , सेठानीघाट की साफ सफाई सहित रंग रोगन का कार्य लगातार जारी है। साथ ही नपा अध्यक्ष और नपा सीएमओ के नेतृत्व में नर्मदा के पर्यटन घाट पर वर्षो पुराना गंदे पानी के नाले की सफाई सहित गंदे पानी का बहाव नाले की सफाई से बंद हो गया है। नपा अधिकारी कर्मचारियों ने नियमित गंदे नाले की साफ सफाई करवाकर गन्दा नाला बंद हो गया है। प्रतिदिंन किए जा रहे कार्यों पर चर्चा सहित आ रही समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इस मीटिंग में विधायक प्रतिनिधि, मीडिया, स्वास्थ्य शाखा, विद्युत शाखा, राजस्व शाखा, एवं पी.डब्ल्यू.डी. शाखा के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहते हैं। जो वार्डों की समुचित व्यवस्था हेतु वार्डो में तत्काल कार्य करते हैं।
शासन द्वारा जारी विभिन्न जनहितैषी योजनाओं का लाभ प्रत्येक शत् प्रतिशत पात्र हितग्राहियो को प्रदान कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे नर्मदापुरम नगर में निवासरत परिवारों को किसी प्रकार की असुविधा अथवा समस्या का सामना न करना पड़े इस हेतु मुख्य नपा अधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा निकाय के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को स्पष्ट एवं कठोर निर्देष प्रदान किए गए हैं तथा नियमित रूप से निकाय से संबंधित प्रदत्त शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण कराया जा रहा है। वहीं नर्मदापुरम नगर का मुख्य एवं भव्य कार्यक्रम मॉं नर्मदा जन्मोत्सव तथा गौरव दिवस की आवश्यक तैयारियॉं की जा रही है। मॉं नर्मदा के सुप्रसिद्ध सेठानी घाट सहित नगरीय क्षेत्र के विभिन्न घाटों की रिपेयरिंग, साफ-सफाई, धुलाई, पुताई एवं रंगाई का कार्य चरम सीमा पर निरंतर जारी है। साथ ही नगर नर्मदापुरम को सौन्दर्ययुक्त बनाए जाने हेतु स्कूली छात्र/छात्राओं एवं अन्य प्रतिभागियों के माध्यम से नगरीय क्षेत्र की गंदी दीवारों पर चित्रकारी, कलाकृति उकेरे जाने हेतु प्रतियागिता रखी गई है जिसमें प्रतिभागियों को विभिन्न 3 श्रेणियों में 5100/-, 2100/- एवं 1100/- रूपये का इनाम दिया जावेगा। इस प्रतियोगिता के माध्यम से नगर की गंदी दीवारें कलाकृति एवं चित्रकारी के माध्यम से सजी होंगी एवं नगर नर्मदापुरम् की सुन्दरता बढ़ेगी।