रिपोर्टर शैलेष पाठक
कटनी।बड़वारा थाना क्षेत्र के मझगंवा में काले सोने का अवैध कारोबार कई दिन से बेखौफ फल फूल रहा है। यहां माफियाओं के द्वारा बड़ी मात्रा में चोरी का कोयला दिनदहाड़े ट्रकों से उतारकर फैक्ट्री में खपाया जा रहा है। जिसमें शासन को लाखों रुपए का जमकर चुना लगाया जा रहा है।
गौरतलब है कि कोयले का अवैध कारोबार यहां कई दिन से फल फूल रहा है। महीने में लाखों करोड़ों रुपए के बारे नारे माफियाओं के द्वारा किया जाता है। जिसमें अधिकारियों को भी मोटी रकम प्रति माह पहुंचाई जाती है। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो यहां माफिया का एक तरफा राज चल रहा है। अधिकारियों के संरक्षण में कोयले का अवैध कारोबार बेखौफ फल-फूल रहा है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई है लेकिन कारवाई नहीं की गई। माफियाओं की बड़ी सेटिंग होने के चलते अवैध कारोबार पर रोक लगाने में प्रशासन नाकाम है। ग्रामीणों ने नवागत कलेक्टर अवि प्रसाद का ध्यानाकर्षण कराते हुए मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग किया है।