सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ की संभागीय बैठक संपन्न हुई,
भाजपा व्यापारियों के मान -सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा करती आई है : शरद अग्रवाल
नर्मदापुरम । भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ की संभागीय बैठक सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय नर्मदापुरम में संपन्न हुई। बैठक में व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री शरद अग्रवाल ने नर्मदापुरम, हरदा एवं बैतूल जिले से आए प्रकोष्ठ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आगामी मिशन 2023 में व्यापारी प्रकोष्ठ की अहम भूमिका होगी। भारतीय जनता पार्टी व्यापारियों के मान-सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा करती आई है, और आगे भी करेगी। व्यापारी वर्ग ने हमेशा भाजपा का साथ दिया है। उन्होंने कहा कि व्यापारी से दिन भर में सैकड़ों लोगों का संपर्क होता है अगर हम भाजपा की रीति-नीति व विचारों के बारे में सकारात्मक बात करेंगे तो यह बात सैकड़ों परिवारों के हजारों लोगों तक पहुंचेगी और इससे पार्टी की अवधारणा के अनुरूप 51 प्रतिशत से अधिक वोट प्राप्त करने में व्यापारी प्रकोष्ठ द्वारा महत्वपूर्ण अदा की जाएगी। बैठक के प्रारंभ में प्रदेश सह संयोजक दीपक अग्रवाल एवं तीनों जिलों के जिला संयोजक श्रीधर अग्रवाल, राजू पंवार, चंद्रशेखर अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ एवं भाजपा के दुपट्टे से प्रदेश संयोजक श्री शरद अग्रवाल का स्वागत किया साथ ही उन्होंने व्यापारी प्रकोष्ठ की क्या भूमिका होना चाहिए इसके बारे में भी विस्तार से समझाया। उन्होंने व्यापारी प्रकोष्ठ के आने वाले आगामी कार्यक्रमां के बारे में विस्तार से बताया। अपने उद्बोधन के दौरान उन्होंने तीनों जिलों के जिला संयोजकों से जिलावार विस्तृत वृत्त लिया। प्रदेश सह संयोजक श्री दीपक अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल के संगठन प्रवास और सक्रियता को विस्तृत रूप से बताकर आग्रह किया कि अभी प्रकोष्ठ में दायित्व की संख्या सिर्फ जिलास्तर पर है। इसे मंडलस्तर तक एवं बाजार प्रमुख तक विस्तारित करने की अनुमति दी जाए। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिशंकर जायसवाल, भरतसिंह राजपूत, अखिलेश खण्डेलवाल, राजकुमार चौकसे, शैलेष जैन (मंटू), अजय रतनानी, विजय कुशवाहा, गौरव मालवीय, आशीष अग्रवाल, सतवीर सिंह भाटिया, अजय अग्रवाल, रजन जुगनानी, गगन अग्रवाल, दिलीप जैन, आशीष आर्य, कृष्णा सहित प्रकोष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।