बड़वानी 09 जनवरी 2023/ शासन द्वारा बच्चो को शाला व आंगनवाड़ी में भोजन व नास्ता देने के लिये मध्यान्ह भोजन दिया जा रहा है। प्रायः यह देखने में आता है कि अधिकारियो के निरीक्षण के दौरान ग्रामो की स्कूलो एवं आंगनवाड़ियो में बच्चों को नियमित, गुणवत्तायुक्त व मेनू अनुसार भोजन समूहो द्वारा नहीं दिया जा रहा है। ऐसी लापरवाही करने वाले समूहो को तत्काल हटाकर उनके स्थान पर नये समूहो को मध्यान्ह भोजन का कार्य दिया जाये ।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं वीसी के माध्यम से जुडे खण्ड स्तरीय अधिकारियो से कही । इस दौरान कलेक्टर ने चारो एसडीएम को निर्देशित किया कि मध्यान्ह भोजन नहीं देने वाले समूहो को हटाने की कार्यवाही की जाये ।
छात्रावास एवं आश्रम के निरीक्षण प्रतिवेदन को प्रस्तुत किया अधिकारियो ने
शनिवार 7 जनवरी को जिले में चलाये गये छात्रावास एवं आश्रमो के सत्यापन अभियान की जानकारी समय सीमा बैठक के दौरान अधिकारियो ने कलेक्टर के समक्ष शेयर की । इस दौरान कलेक्टर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे ने बताया कि आपरेशन सत्यापन के तहत उन्होने शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान छात्राओं ने उनसे सेनेटरी पेड मशीन की मांग की । इस पर सीएमएचओ ने समय सीमा बैठक में यह घोषणा की कि उक्त छात्रावास में यह छात्राओं के लिये सेनेटरी पेड की मशीन लगवायेगी ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कथन के पश्चात नगर पालिका बड़वानी के सीएमओ ने भी यह कहा कि उक्त छात्रावास में सेनेटरी पेड की इंसीलेटर मशीन नगर पालिका के माध्यम से लगवायेंगे ।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि उन्होने बालिका आश्रम सिलावद का निरीक्षण किया । बालिकाओं के लिये पीआईयू द्वारा छात्रावास बनकर तैयार है, बस हेण्डओवर बाकी है। इस पर कलेक्टर ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निर्देशित किया कि अगामी एक सप्ताह में उक्त छात्रावास को हेण्डओवर कर बालिकाओं को शिफ्ट किया जाये ।
इस दौरान कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि आश्रमो व छात्रावासो में अधीक्षको को मिलने वाली 50 हजार रूपये की राशि अधीक्षक द्वारा क्या कार्य कराये जा रहे है, इसकी जानकारी ली जाये । साथ ही अधीक्षको को निर्देशित किया जाये कि सत्यापन अभियान के दौरान आश्रमो व छात्रावासो में जो छोटी-छोटी जरूरत की चीजो की कमी पाई गई है, उसे अधीक्षक को मिलने वाली राशि से दुरूस्त करवाया जाये ।
ग्रामसभा के खाते खुलवाने के लिये शुक्रवार को चलेगा विशेष अभियान
समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर ने यह निर्देशित किया कि शुक्रवार 13 जनवरी को जिले की ग्रामसभाओं के खाते खुलवाने के लिये बैंको में विशेष अभियान चलाया जायेगा । ग्रामसभा का सभापति व 2 सदस्य ठहराव-प्रस्ताव, आधार कार्ड व फोटो बैंको में साथ लेकर आये ।
कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि 13 जनवरी शुक्रवार को बैंको द्वारा जो शिविर लगाये जायेंगे, उनमें किसानो का ई-केवायसी किया जायेगा । अतः किसान भी अपना आधार कार्ड बैंक में ले जाकर अपना ई-केवायसी करवा सकते है।
*एमपी न्यूज़ कास्ट जिला ब्यूरो चीफ धमैन्द्र केवट*