सतना जिले में जल जीवन मिशन अन्तर्गत जहाँ एक ओर बड़ी-बड़ी पानी की टंकी बनाकर घर-घर नल कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है, तो वही छोटे-छोटे गांवों के लिए भी बिना टंकी वाली नल जल योजना के माध्यम से घर-घर नल कनेक्शन कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। गांव के लोग घर में टोंटी वाले नल से पानी मिलने पर बहुत खुश है और जल जीवन मिशन की इस योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दे रहें हैं।
मझगवां विकासखंड में तराई अंचल की ग्राम पंचायत पुतरीचुवा के लोग भी शासन की नल जल योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। ग्राम पंचायत पुतरीचुवा का छोटा सा गांव तेलईचुवा और आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत गुझवा के गांव इस योजना में शामिल है। ग्राम पंचायत पुतरीचुवा के तेलईचुवा गांव में 31.47 लाख रूपये की लागत से पाइप लाइन बिछाकर घर-घर कनेक्शन के माध्यम से निवासरत सभी 162 परिवारों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। गुझवा गांव मे भी 27.45 लाख रूपये की अनुमानित लागत से गांव के सभी 146 परिवारों को इसी तकनीकी से नल कनेक्शन के जरिए घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा रहा है। अब घर पर ही शुद्ध पेयजल मिलने से ग्रामीणवासी सरकार के इस सुशासन और जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा कर रहे हैं