सिवनी राजकुमार ठाकुर
सिवनी : जिला कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर राशन में गेहूं देने, अवैध खनन रोकने, फुटपाथी दुकानदारों को रोजगार के लिए जगह दिए जाने जैसे कई मामलों में सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए। जिले की शासकीय उचित मूल्य दुकानों से गरीबों को गेहूं न दिए जाने का मुद्दा उठाकर शीघ्र ही राशन में गेहूं वितरित किए जाने की मांग की है। फुटकर फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को व्यवसाय करने के लिए सुरक्षित जगह की मांग की है।कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि सिवनी जिले की राशन दुकानों में पिछले 8-10 महीने से गेहूं का वितरण नहीं किया जा रहा है, जिससे शासकीय राशन दुकानों पर निर्भर गरीब, मजदूरों को परेशान होना पड़ रहा है। राशन दुकानों में गेहूं न मिलने से बाजारों में व्यापारी भी गेहूं के मनमाने ढ़ंग से कीमत वसूल रहे हैं, जिससे आम जनों एवं गरीब, मजदूर परिवार पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। सिवनी जिले में पैदा हुआ हजारों मीट्रिक टन गेहूं मालगाड़ी में और अन्य साधन से दूसरे जिलों को भेजा जा रहा है। कहा कि काफी समय से उचित मूल्य दुकानों में सस्ती दर पर मिलने वाला मिट्टी तेल का भी वितरण नहीं किया जा रहा है। वर्तमान में उचित मूल्य दुकानों में मिलने वाले कैरोसिन तेल की कीमत महंगी कर दी गई है।जिला कांग्रेस कमेटी ने शासकीय उचित मूल्य दुकानों में सस्ते दर पर गेहूं एवं कैरोसिन तेल उपलब्ध कराने एवं अवैध उत्खनन पर रोक लगाकर खनिज माफियाओं पर कार्रवाई करने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस प्रभारी महामंत्री ब्रजेशसिंह बघेल, मोहनसिंह चंदेल, एड. पंकज शर्मा, विष्णु करोसिया, सुजीत नाहटा, राजा मुबीन खान, राजेश मानाठाकुर, एड. राजगिरी गोस्वामी, निर्मल निखारे, गेंदलाल भलावी, विनोद यादव, अशोक चौबे, विजय उइके, देवीसिंह चन्द्रवंशी, डॉ. एसबाबू राव सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे।