सिवनी राजकुमार ठाकुर
सिवनी छपारा:- सोमवार को भी केवलारी विधानसभा के विधायक राकेश पाल सिंह अपने सघन दौरे पर हैं। जिसके चलते वह छपारा विकासखंड के मंडल छपारा ग्रामों का निरीक्षण कर रहे हैं। और जनता से रूबरू हो रहे हैं। वही लोगों द्वारा कुछ मूलभूत समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जा रहा है। जिस पर विधायक सक्रियता दिखाते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित भी कर रहे हैं। जिसके चलते लोगों की समस्या का शीघ्र निराकरण हो रहा है।इन ग्रामो में पहुँचे विधायक:- अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान आज *विधायक राकेश पाल सिंह ने ग्राम सरेखा टोला से प्रारंभ होकर,महुआ टोला, कोडिया माल,अकलमा, मोहली, सागर, तखला* ग्रामों पर पहुंचे। वही पारंपरिक तरीकों विधायक की अगुवाई भी की गई।अधिकारियों को दिए निर्देश:- विधायक ने क्षेत्र में पदस्थ अधिकारियों से कहा कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक दें। और उन्हें उसका लाभ दिलवाएं। और इस बात का भी ध्यान रखें की कोई भी पात्र हितग्राही शासन की योजना से वंचित न रह सके।केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह ने अपने उद्बोदन में *ग्राम खुर्सीपार से ग्राम सरंडिया तक बहुत दिनों से सड़क निर्माण की मांग ग्रामीण जनो से की जा रही थी विधायक श्री पाल जी ने जनहितैषी मुख्यमंत्री जी पत्राचार किया मुख्यमंत्री जी ने यह माँग स्वीकार कर बजट में सामिल कर लिया है इस सड़क का निर्माण लगभग 2 करोड़ की लागत से होगा।इस सड़क का निर्माण 2 से 3 माह के अंदर प्रारंभ हो जाएगा*। समस्त ग्रामों में किसान भाइयों को आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी के 6000 रुपये एवं मुख्यमंत्री जी के द्बारा 4000 रुपये हमारे किसान भाइयों के खाते में 10000 रुपये मिल रहे हैं।हमारे प्रधानमंत्री जी ने माता बहनो को धुँआ से मुक्ति दिलाकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से घर घर गैस चूल्हा दिलाया है।प्रधानमंत्री सड़क योजना भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री जी ने प्रारंभ किया जिससे आज गांव गांव तक पक्की सड़को का निर्माण किया हैं।आज ग्रामीण जन आसानी एवं सुलभता के साथ आवागमन कर पा रहे हैं।आज गरीब एवं निर्धन व्यक्ति भी प्राईवेट हॉस्पिटल में अपना ईलाज प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के माध्यम से करा सकता है।आगे भविष्य में जब भी विधायक राकेश पाल सिंह जी आपकी सेवा में उपलब्ध हैं।आज गांव गांव खुले में शौच से मुक्त हुए घर घर शौचालय बनाकर दिया गया हैं।आप दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर एवं उनसे मिलकर अपनी समस्याओ का समाधन कर सकते हैं।भारतीय जनता पार्टी एवं जन हितैषी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी हितग्राहियों को अपने निजी एवं पक्के आवास देने के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री जन आवास योजना चला रही है।विधायक श्री पाल जी ने अपने उद्बोधन में कहा मुझे अपने विधायक बनाकर अपना सेवक बनाया है में आपके चाकर की तरह से आपकी सेवा करता रहूँगा।आप मुझे फोन के माध्यम से भी संपर्क कर सकते है।में आपकी सेवा में 24 घंटे उपलब्ध हुँ।इस दौरा कार्यक्रम में केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शाहिद खान, मंडल अध्यक्ष पंकज जोलदेव,नवनीत ठाकुर(नितिन),मोनू साहू,अर्जुन ठाकुर, राकेश भारद्वाज,स्वर्णिम साहू, अंकित ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर,गणेश राय,विशाल ठाकुर, सुभम ठाकुर, अनीश खान ,नूर खान,जावेद रजा, सावन जोगी,रूपेश भारद्वाज, रोहित चौरसिया,विकास सरयाम,राहुल वेश,नीलेश नागेश, आशिक खान, कुलदीप मारापे, जावेद खान,मीनेश ठाकुर,गीतेश प्रजापति,आर्यन ठाकुर,वरिष्ट पत्रकार गणेश,यूनुस खान चौकसे,सुभम ठाकुर,रोहित अग्रवाल(चीनू), बंटी अवधिया,शैलेंद्र श्रीवास्तव,हरलाल साहू,राशिद खान,वाहिद खान,अनस खान,बालाराम भाई के साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कनिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।