मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की होम स्टे योजना ने छिंदवाड़ा में भी मूर्त रूप ले लिया है। जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया के ग्राम सावरवानी और तालढाना में पांच होम स्टे बनकर तैयार हैं, जो जल्द ही पर्यटकों से गुलजार होंगे। ग्राम सावरवानी में पहले टूरिस्ट इसी सप्ताह दुबई से आ रहे हैं। इसके बाद जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों के आने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेंद्र नारायण के कुशल मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से छिंदवाड़ा जिले में होम स्टे योजना का बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है।
जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी श्री बलराम राजपूत ने बताया कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से ग्राम सावरवानी में 9 परिवारों ने होम स्टे योजना के अंतर्गत पर्यटकों के अनुरूप अपने कॉटेज का निर्माण करवाया है। इसमें से 5 होम स्टे पूरी तरह बनकर तैयार हैं। गत दिवस जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के सदस्य श्री बलराम राजपूत व श्री पवन श्रीवास्तव और पर्यटक प्रबंधक श्री गिरीश लालवानी ने होम स्टे का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं को देखा। श्री राजपूत ने बताया कि 14 जनवरी को विदेशी पर्यटकों के गृह प्रवेश के साथ 5 होम स्टे पर्यटकों के लिए खोल दिये जायेंगे और अन्य गृहों का कार्य भी जल्द ही पूरा करवाया जा रहा है। यहां आ रहे विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिये ग्रामीण जन तैयार और उत्साहित भी है। पहले मेहमान के तौर पर आ रहे विदेशियों को अनहोनी मेला का भ्रमण कराया जायेगा। जनवरी माह के दूसरे पखवाड़े में 20 लोग ग्राम सावरवानी के होम स्टे को देखने आयेंगे जिसके लिए होम स्टे में पूरी व्यवस्था बनाई जा रही है। इसी दौरान मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के अधिकारी भी होम स्टे देखने ग्राम सावरवानी आ रहे हैं