भालूमाड़ा 08/01/2023 को शाम के समय सहायक आयुक्त महोदय जनजातीय कार्यविभाग अनूपपुर द्वारा शा. आदिवासी कन्या आश्रम लतार एवम शा. आदिवासी बालक छात्रावास लतार का औचक निरीक्षण किया गया उक्त निरीक्षण के दौरान बच्चों से आश्रम/छात्रावास में शैक्षणिक गुणवत्ता से संबंधित सवाल पूछे गए छात्र/छात्राओ ने जवाब दिया, तत्पश्चात कमरों का निरीक्षण, भंडार का निरीक्षण, लेखा,एवम आवश्यक रिकार्ड तथा सभी आवश्यक व्यवस्था का निरीक्षण साथ ही चर्चा की गई ,,सहायक आयुक्त महोदय ने छात्रों की शैक्षिक स्थिति को बेहतर बनाए जाने पर अधिक ध्यान दिए जाने हेतु निर्देशित किया ताकि बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकें महोदय उपरोक्त दोनों संस्था के अधीक्षको की बेहतर व्यवस्था से संतुष्ट रहे एवम अधिक बेहतर करने की प्रेरणा भी दी ,,।