युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मध्यप्रदेश प्रभारी नईम प्रधान के मुख्य आतिथ्य में युवा कांग्रेस अनूपपुर जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान द्वारा 8 जनवरी 2023 को जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर लगन पैलेस में ज़िले के समस्त पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश प्रभारी नईम प्रधान, एवं विशिष्ठ अथिति के रूप में ज़िला संगठन प्रभारी विजेन्द्र करोसिया जी उपस्थित रहे। बैठक शुरुआत करते हुए सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। ज़िलाध्यक्ष अनूपपुर गुड्डू चौहान के स्वागत उदबोधन के साथ बैठक के मुख्य उद्देश्य बूथ जोड़ो-यूथ जोड़ो, तथा अन्य रूप रेखा पर प्रकाश डालते हुए बैठक की शुरुआत गई। बैठक में उपस्थित जिले के सभी उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, विधानसभा, ब्लॉक, मण्डलम अध्यक्षों, ने एक-एक कर अपने-अपने विचार रख उदबोधन दिया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश प्रभारी नईम प्रधान ने सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए संगठन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश से अवगत कराया और यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो अभियान के विषय मे विस्तार से बताया तथा बूथ स्तर पर कैसे कार्य करना है जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की जीत हो सके, के विषय मे जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि अब चुनाव का समय नजदीक आ चुका है हमे अपने संगठन पर कसाव करना होगा और अपने अपने विधानसभा, ब्लॉक, मण्डलम व सेक्टर की कार्यकारिणी गठित करनी होगी और बूथ स्तर पर प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहकर उन्हें सक्रिय रखना होगा। बैठक की शुरूआत व संचालन जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने किया तथा समापन व आभार व्यक्त ज़िला महासचिव मानवेन्द्र मिश्रा ने किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष अनूप सिंह, ऐहसान बेग, जिला महासचिव व जनपद अध्यक्ष राजीव सिंह, ज़िला महासचिव राजूराम पटेल, आलोक सिंह, शिवम सराफ, मानवेन्द्र मिश्रा, अजय सिंह श्याम, प्रीतम कोल, विधानसभा अध्यक्ष अनूपपुर राघवेन्द्र पटेल, कोतमा विकास यादव, पुष्पराजगढ़ आशुतोष मार्को, आईटी सेल जिलाध्यक्ष समीर पयासी, एन एस यू आई जिलाध्यक्ष रफी अहमद, विधानसभा महासचिव जयप्रकाश पांडेय, नूर मोहम्मद, ब्लॉक अध्यक्ष कोतमा नदीम अली अशरफी, अमित धनवार, विजय साहू, ब्लॉक अध्यक्ष अनूपपुर पंकज पांडेय, चरणदास राठौर, राकेश पटेल, पुष्पराजगढ़ मुकेश कुमार, राकेश कुमार, केशु नायक, एक्लव्य सिंह, मिथुन कुमार, मण्डलम अध्यक्ष सिरमन पाव, आशीष सिंह सिकरवार, रितेंद्र सिंह, संदीप पयासी, खलील भाई, शिवम मिश्रा, रामाधार, अरविंद मिश्रा एवं विधानसभा, ब्लॉक, मंडलम के समस्त पदाधिकारीगण मौजूद रहे।