कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्री अतुल सिंह और नगरपालिक निगम के कमिश्नर श्री राहुल सिंह के मार्गदर्शन में नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा के अंतर्गत छिंदवाड़ा नगर के सोनपुर में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग व नगरपालिक निगम के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की संयुक्त कार्यवाही की गई। संयुक्त दल द्वारा शासकीय खसरा नंबर 469/1–2 रकबा 26.43 हेक्टेयर में से 14.83 एकड़ में लगभग 50 गैर रहवासीय मकान व प्लिंथ बना कर किया गया अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि का मूल्य 6 करोड़ 13 लाख 54 हजार 928 रूपये है। मौके पर तहसीलदार छिंदवाड़ा श्री अजय भूषण शुक्ला, नायब तहसीलदार सुश्री खुशबू मालवीय, नायब तहसीलदार श्री दीपक कुमार डकाते, थाना प्रभारी कोतवाली श्री सुमेर सिंह जगेत, नगरपालिक निगम के श्री तांबे, सब इंजीनियर, राजस्व निरीक्षक, वार्ड मोहर्रिर, हल्का पटवारी आदि उपस्थित थे