म.प्र.पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) एवं सभापति, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति म.प्र.विधानसभा श्री गौरीशंकर बिसेन एक दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा जिले के अनुविभाग चौरई पहुंचे। यहां उन्होंने चौरई ब्लॉक मुख्यालय, नगर परिषद चांद और ब्लॉक मुख्यालय बिछुआ में संबंधित नगरीय निकायों व जनपद पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और खंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ब्लॉक चौरई की बैठक जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई थी, जिसमें निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
बैठक में म.प्र.पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बिसेन ने सर्वप्रथम आयोग द्वारा पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए अभी तक किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला और आयोग के गठन एवं उद्देश्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र के हितग्राहियों को प्राप्त हो रही शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विभागवार जानकारी प्राप्त की और ऐसे सभी हितग्राहियों की ग्रामवार सूची तैयार करने के निर्देश दिए जिन्हें अभी भी विभिन्न कारणों से आयुष्मान कार्ड, राशन की पर्ची, पीएम आवास योजना, निःशुल्क राशन आदि का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने ऐसे दिव्यांग बच्चे जिनके पास ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर न हो, उनकी भी ग्रामवार जानकारी तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को फील्ड का निरीक्षण करवाने और ऐसे घर जिनके ऊपर से बिजली के तार लटक रहे हों, उन्हें ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे चीलघरों की जानकारी तैयार कर उपलब्ध कराएं, जहां लाइट नहीं है। उन्होंने ऐसे ग्राम जहां अभी भी कच्ची सड़कें हैं और जहां कहीं किसी ग्राम में किसी मूलभूत सुविधा की कमी है
तो उसे भी संज्ञान में लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से चर्चा कर सभी कमियों को दूर करने के प्रयास किये जाएंगे, क्योंकि ग्रामों के विकास में ही देश का विकास निहित है। बैठक में स्वागत उद्बोधन क्षेत्र के पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे द्वारा दिया गया। इस दौरान नगर पालिका चौरई और जनपद पंचायत चौरई के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापति एवं पार्षदगण व सदस्य सहित सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि, तहसीलदार, सीईओ जनपद, सीएमओ, बीएमओ, एमपीईबी के अधिकारी और विभिन्न विभागों के खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
म.प्र.पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बिसेन द्वारा इसी तरह नगर परिषद चांद के प्रांगण में और जनपद पंचायत बिछुआ के सभाकक्ष में भी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक ली गई और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचाने के लिए पूरी गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री चौधरी चंद्रभान सिंह, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री पं.रमेश दुबे व श्री दौलत सिंह ठाकुर सहित संबंधित नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापति, पार्षदगण सहित सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि और खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे