विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा। नया बस स्टैंड पर चल रहे श्री रामलीला मेला के दौरान शनिवार के दिन नगर पालिका परिषद द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नगर के अलावा आसपास के ग्रामीण अंचलों से पहलवानों ने भाग लेकर जोर आजमाइश दिखाई। कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए घंटों आयोजन स्थल पर नागरिकों की भीड़ एकत्रित रही। माहौल को जोरदार बनाते हुए पहलवानों का उत्साहवर्धन जय श्री राम और जय बजरंगबली के नारों से किया गया। अलग-अलग वजन वर्ग में हुई इस कुश्ती प्रतियोगिता में छोटे से लेकर बड़े पहलवानों ने अपनी कला और सुंदर का परिचय देते हुए पहलवानी दिखाई। कुश्ती प्रतियोगिता का पहला मुकाबला 48 से 52 किलोग्राम वजन वर्ग के बीच हुआ जिसमें शुभम अहिरवार कुरवाई विजेता रहे। इसी तरह 53 से 57 किलोग्राम वजन वर्ग में सत्यम रघुवंशी सिरोंज ने बाजी मारी। साथ ही 58 से 62 किलोग्राम वजन वर्ग में गंजबसौदा के अभिषेक रघुवंशी विजई रहे। इसी तरह 63से 67 किलोग्राम वजन वर्ग में अभिषेक गुर्जर शमशाबाद और 68 से 72 किलोग्राम वजन वर्ग में जितेंद्र सिलावट शमशाबाद के अलावा 72 किलोग्राम वजन वर्ग में अंकित भावसार गंजबासौदा विजय रहे। अंत में ओवरऑल पहलवानों में सत्यम रघुवंशी सिरोंज ने जीत अपने नाम की उन्हें 55 सो रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।