सिहोरा/खितौला
हिरन नदी खितौला मे एक गाय का शव 6 दिनों से पानी मे पडा़ रहा किसी ने नही ली सुध नगर पालिका अमले को सूचित करने के बाद भी नही पहुचा कोई!
प्राप्त जानकारी के अनुसार खितौला पानी फिल्टर टंकी के पास नदी के अंदर पानी मे 6 दिनों से एक गाय मृत पडी़ थी जिसे क्षेत्रिय जनो ने देखा और नगर पालिका को सूचना दी जहाँ सूचना मिलने पर नगर पालिका कर्मचारियों ने तुरंत पहुचने का आस्वासन दिया पर घंटो इतजार करने के बाद भी वहाँ कोई नही पहुचा इसके बाद लोगों ने नगर पालिका सीएमओ को मोवाईल पर संपर्क करने की कोशिश की जो संपर्क नही हो सका तभी और इंतजार न करते लोगों ने नव युवक मंडल खितौला को सूचना दी नव युवक मंडल ने वहाँ पहुच कर एक बार फिर नगर पालिका सिहोरा मे फोन से संपर्क करना चाहा जो नही हो सका अतः नव युवक मंडल के लालू यादव सहित सहयोगियों ने मृत गाय को नदी से निकालकर उसका सम्मान से अंतिम संस्कार किया!
नगर पालिका कर्मचारियों की ऐसी सेवाओं से नगर के लोग आहत है और नगर प्रशासन से माँग करते है नगर पालिका कर्मचारी अपने मानवीय कार्यों मे तत्पर्ता दिखाऐं ऐसी घटनाओं मे कई बार देखा गया है गोवंश के लिऐ नगर पालिका मे संपर्क करों तो कही व्यवस्थाओं का बहाना बता दिया जाता है और अगर कोई बहाना ना मिले तो आने को कहकर इंतजार कराया जाता है !
एक तरफ नगर पालिका कर्मचारियों सहित अधिकारी नगर स्वक्षता पर व्यस्थता प्रदर्शित करते है वही इस घटना से इनकी एक लापरवाही सामने आई देखने बाले ने बताया नदी मे गाय 6 दिनो से डूवी है और वह स्थान पानी टंकी के पास ही है जिस नदी का पानी खितौला सिहोरा नगर की प्यास बुझाता है और वह 6 दिनो से मृत गाय के शव से दूषित हो रहा था जो नगर वासियों के स्वास्थ से खिलबाड़ होना प्रदर्शित होता है नगर ��