नर्मदापुरम से सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । नर्मदापुर युवा मंडल एवं जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के द्वारा 11 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जन्मजयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप की ट्राफियों का अनावरण शनिवार को हरदा रोड़ स्थित रामानंद गार्डन में किया गया। जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन सचिव विजय दिवोलिया एवं मीडिया प्रभारी मनीष परदेशी ने बताया कि नर्मदापुरम सांसद उदयप्रताप सिंह एवं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा , नर्मदापुर युवा मंडल संरक्षक भरतसिंह राजपूत , इटारसी नपाध्यक्ष पंकज चौरे , भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा , जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन सचिव विजय दिवोलिया , सांसद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा , विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा हरदा रोड़ स्थित रामानंद में किया गया। इस अवसर पर नर्मदापुर युवा मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान बॉडी बिल्डरों ने बॉडी बिल्डिंग के पोज भी डेमो के रूप में दिया। जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि चैंपियनशिप में 200 बॉडी बिल्डर अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन करेंगे।