जिस के संबंध में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी थी। तो वहीं आज परिजनों के द्वारा बेटे की ससुराली जनों पर मामला दर्ज करने को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया गया।
जानकारी के मुताबिक अजय अहिरवार पुत्र बृजेश निवासी मऊरानीपुर जिसकी ससुराल ग्राम खजरी में है। वह अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए ससुराल गया हुआ था। तो वहीं कल अजय का शव उसकी ससुराल के रास्ते में ग्राम टकटोली में पेड़ पर लटकता हुआ मिला था। जिस के संबंध में अजय के परिजनों का कहना है कि अजय के ससुराल वालों के द्वारा उसकी हत्या कर उसे पेड़ पर टांग दिया गया। तो वही पूरे मामले को लेकर परिजनों ने ससुराली जनों पर मामला दर्ज करने की बात कही। लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया। इससे असंतुष्ट होकर परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा साथ ही परिजनों को समझा-बुझाकर हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए जाम को खुलवाया।
मऊरानीपुर से मृतुन्जय सिंह की रिपोर्ट